top of page

5 साल में 7 साल उम्र बढ़ गई सीएम हेमंत सोरेन की, भाजपा ने की नामांकन रद्द करने की मांग  

1 नव. 2024

2 min read

1

221

0



 

TVT NEWS DESK

रांची (RANCHI) : सीएम हेमंत सोरेन के उपर नामांकन रद्द होने का खतरा मंडरा है, भाजपा ने उनकी उम्र को लेकर सवाल खड़ा किया है और चुनाव अधिकारी से इसकी शिकायत की है. इतना ही नहीं सीएम हेमंत सोरेन ने जमीन के मालिकाना हक को लेकर भी दायर शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप भाजपा ने लगाया गया है. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन का नामांकन 30 अक्टूबर को सही पाया गया, लेकिन बरहेट के भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम की मांग पर फिर से जांच किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल चुनाव आयोग की ओर इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.   

 



पांच साल में सात साल उम्र बढ़ गई हेमंत सोरेन की

साहेबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से सीएम हेमंत सोरेन ने 2019 में चुनाव के दौरान नामांकन के समय जो शपथ पत्र दायर किया था, उसमें उनकी 42 साल थी, लेकिन 2024 में उऩ्होंने जो नामांकन के समय शपथ पत्र दायर किया है , उसमें उनकी उम्र 49 साल बतायी गई है, पांच साल में 47 साल होने की बजाय 49 साल दिखाया गया है. यानि पांच साल सीएम हेमंत सोरेन पांच साल बढ़ने के बजाय 7 साल बढ़ गए. भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम का कहना है कि जब 2019 में हेमंत सोरेन 42 साल के थे, तो 2024 में 47 वर्ष के होने के बजाए 49 साल के कैसे हो गए?  भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी से मामले की जांच कर हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग की है.   

संपति को लेकर भी भाजपा ने हेमंत पर उठाए सवाल

भाजपा ने सीएम हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर ही सवाल नहीं उठाया है, बल्कि उनकी संपति को लेकर भी गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. 2019 में हेमंत सोरेन ने शपथ पत्र में  सिर्फ दो गैर कृषि भूमि की जानकारी दी थी, लेकिन 2024 में 23 भू-खंडों का ब्यौरा दिया है. भाजपा का आरोप है कि सीएम हेमंत सोरेन 2024 में दो भू-खंडों की जानकारी दी है उसमें से अधिकांश साल 2006 से 2008 के बीच खरीदी गई है, लेकिन उसकी जानकारी 2019 के शपथ में नहीं दी और अब दे रहे हैं.   


निर्वाचन आयोग से तथ्यों को छुपाया गंभीर मामला –भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019 और 2024 में नामांकन दाखिल करते समय धोखाधड़ी की है. उन्हें जवाब देना होगा कि पांच साल में उनकी उम्र सात साल कैसे बढ़ गई. इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी संपत्ति का ब्योरा भी छिपाया. यह गंभीर मामला है. कहा कि पार्टी आयोग से उनका नामांकन रद्द करने की मांग कर रही है. भाजपा का कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन ने अपने नामांकन पत्र में जो हलफनामा दाखिल किया है, उसमें कौन सी बात सही है और कौन सी गलत. अगर हेमंत सोरेन ने 2024 में दाखिल हलफनामे में जो उम्र बताई है, वह सही है तो उन्हें यह जवाब देना होगा कि 2019 में उन्होंने जो उम्र बताई थी, वह गलत थी.

 

 

 

टिप्पणियां

Fikirlerinizi Paylaşınİlk yorumu siz yazın.
bottom of page