कमाल के जादूगर हैं हेमंत सोरेन, 60 महीने के वादे 2 महीने के हो गए – शिवराज
2 नव. 2024
2 min read
0
67
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन पर उऩकी उम्र और वादे पूरे करने को लेकर तंज कसा है. शिवराज सिंह झारखंड की हुसैनाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह और विशुनपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे .
144 वादों में एक भी वादा नहीं किया पूरा झामुमो-कांग्रेस ने
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांच साल में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन सरकार ने पांच साल पहले 144 वादे किए थे, लेकिन इन पांच सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया. महिलाओं को चुल्हा खर्च के लिए दो हजार देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव से दो माह पहले मइंया योजना के नाम एक हजार देने लगे, 60 महीने के बदले सिर्फ दो माह में आधी रकम देकर महिलाओं को बहला रहे हैं. आरजेडी के नेता तो पहले झारखंड बनने का विरोध करते थे, और अब चुनाव से पहले झूठे वादे करने और झारखंड की जनता से वोट मांगने आ गए हैं.
हेमंत सोरेन कमाल के जादूगर हैं
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री बहुत अजब गजब हैं, वो कमाल के जादूगर हैं, उन्होंने 2019 में उम्र बताई थी 42 साल, अब 2024 में 5 साल हुए तो 5 साल के हिसाब से उम्र होती है 47 साल, लेकिन हेमंत सोरेन की गति देखिए कि, 5 साल के बजाए उनकी उम्र 7 साल बढ़ गई. अब कह रहे हैं कि, 49 साल के हो गए. या तो इनको उम्र ही याद नहीं है, ये झूठ बोलने के आदी हैं, जो उम्र तक गलत बता रहे हैं वो प्रदेश की जनता की भलाई और विकास कैसे कर सकता है. इन्होंने तो झारखंड को पूरी तरह लूट लिया है. वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर सुंदर राज्य को तबाह और बर्बाद कर दिया है. सोरेन सरकार तो मनरेगा और जल जीवन मिशन का तक पैसा डकार गई है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी कभी झारखंड की जनता का भला नहीं कर सकते हैं.
भाईदूज पर किसके माथे पर तिलक लगाएंगी बहनें
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किस आज भाई दूज है, मैं देशभर की बहनों को झारखंड की बहनों को और मध्यप्रदेश की बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन कई बहनें झारखंड की ऐसी हैं जो अपने भाईयों के माथे पर भाई दूज का तिलक नहीं लगा पाएंगी, क्योंकि रोजगार और उत्पाद सिपाही की भर्ती के नाम पर जेएमएम और इंडी गठबंधन की सरकार ने उनको ऐसा दौड़ाया कि, वो जिंदगी की जंग हार गए. ऐसी अव्यवस्थाएं, अमानवियता कभी देखी नहीं गई. 19 नौजवान जिनकी माँ घर पर इंतजार कर रही थी कि, बेटा सिपाही की वर्दी पहनकर लौटेगा, लेकिन बच्चे कफन ओढ़कर घर लौटे और उनकी बहनें आज भी अपने भाई का इंतज़ार कर रही है. वो बहनें किसके माथे पर भाई दूज का टीका लगाएंगी. ये हादसा नहीं हत्या थी, और इंडी गठबंधन की सरकार को जनता की अदालत में इसका जवाब देना पड़ेगा.