top of page

सीएम हेमंत ने आरक्षण के मुद्दे पर आरएसएस और भाजपा पर किया पलटवार

13 नव. 2024

3 min read

0

9

0



TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धनबाद जिले के बाघमारा और  सिंदरी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 2015 में संघ प्रमुख ने प्रधानमंत्री से आरक्षण समाप्त करने की बात कही थी. ये लोग कहते हैं हम आरक्षण ख़त्म कर देंगे, लेकिन आरक्षण समाप्त करने की बात किसने कही थी. ये  लोग कह रहें हैं संविधान बदल देंगे. अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो झारखण्ड में डीलिमिटेशन लागू कर ये हमारे अधिकार को समाप्त कर देंगे. भाजपा वाले सिर्फ़ लूटना जानते हैं और कुछ नहीं.




केंद्र सरकार कर्मियों को पेंशन नहीं देती, हम देते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्ड अपने राज्यकर्मियों को पेंशन दे रही है. केंद्र सरकार कर्मियों को पेंशन नहीं देता है, उनके पेंशन के पैसे को बाजार में लग दिया जाता है. आप देख रहे हैं कि आज शेयर मार्केट की क्या डांवाडोल स्थिति है. हेमन्त सोरेन ने कहा 2019 से पहले भाजपा के शासन काल में गाँव के गिने चुने लोगों को पेंशन मिलता था. उस समय सीमित संख्या में पेंशन देने का नियम था. हमारी सरकार बनने के बाद यह व्यस्त समाप्त कर सभी को पेंशन देने का नियम बनाया गया. आज ऐसा कोई गाँव नहीं है, जहाँ कोई पेंशन से अछूता हो. भाजपा से सवाल करते हुए हेमन्त सोरेन ने पूछा कि भाजपा के लोग बताएँ कि 2019 से पूर्व इन्होंने राज्य की कितनी महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया. महिलाओं के उत्थान के लिए ये लोग क्यों आगे नहीं आए. आज जब हम महिलाओं को सम्मान दे रहें हैं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है.

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य में ग़ैर भाजपा की सरकार ने पाँच वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण किया है. महागठबंधन सरकार की सफलता से ये लोग घबरा गए और समय से पहले चुनाव करा दिया. लेकिन उन्हें पता नहीं हैं झारखंड में फिर से महा गठबंधन की सरकार बनेगी. ठगों और जुमलेबाजों की सरकार नहीं.

 




भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सिंदरी में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. हेमन्त सोरेन ने कहा महा गठबंधन एक मजबूत अलायन्स बन कर इस राज्य से भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंक देगी. उन्होंने आगे कहा ये सामंती और समाज में ज़हर बोने वाले लोगों को इस राज्य से खदेड़ देंगे. आदिवासी, दलित, मजदूर, किसान विरोधी विचार झारखण्ड में नहीं चलेगा. 20 वर्ष के शासन में भाजपा ने झारखण्ड को गलत दिशा की और धकेल कर कीचड़ में धंसा दिया.

 उन्होंने कहा इनके कार्यकाल में लोग भूख से मरे, किसानों ने आतमहत्या की, लोग पलायन को विवश हुए. अब तो केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से लोग देश से पलायन को मजबूर हैं. यही भाजपा के शासन का परिणाम है.

 

संक्रमण काल में हमने जीवन और जीविका को बचाया

मुख्यमंत्री ने कहा तमाम चुनौतियों से जूझते हुए महा गठबंधन की सरकार ने पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. दो वर्ष  के संक्रमण काल में हमने जीवन और जीविका को बचाया. वहीं 2019 पहले बैगर किसी संकट और महामारी के यहाँ के लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर भात भात करते मर गए. ये व्यापारियों की जमात है इन्हें ग़रीबों से कोई मतलब नहीं.

 

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंदरी को भाजपा के चुंगल से निकालिए. आपके लिए कार्य करने के लिए महा गठबंधन की सरकार बनाइए. हमें मजबूत कीजिए, जिससे आपके लिए कार्य किया जा सके. महा गठबंधन की सरकार ने आपके ऊपर लादे गए बोझ को कम करने का कार्य किया है. बकाया बिजली बिल माफी, सभी को पेंशन, महिलाओं को सम्मान, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली इसके उदाहरण हैं.

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page