top of page

अपनी पत्नी कल्पना को आदिवासी का दर्जा क्यों नहीं दिला पाएं सीएम हेमंत सोरेन? असम के सीएम हिमंता ने किया खुलासा

30 अक्टू. 2024

2 min read

0

65

0



आनंद मोहन सिंह


चाईबासा ( CHAIBASA ) : असम के सीएम और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत विस्वा सरमा बुधवार को कोल्हान के दौरे पर थे, चाईबासा में हिमंत विस्वा ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर पर जमकर निशाना साधा. असम में झारखंड के आदिवासियों स्थिति के सवाल पर हिमंता ने जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं और पत्नी को ही राज्य में आदिवासी का दर्जा नहीं दिला पा रहे हैं, ऐसा क्यों है इसका जवाब पहले हेमंत सोरेन को देना चाहिए,फिर उन्हें असम की चिंता करनी चाहिए. असम के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन से पूछिए कई बार इस संबंध में पत्राचार कर बैठक बात करने को कहा , लेकिन पत्र का जवाब ही नहीं दिया और उल्टे असम में झारखंड के आदिवासियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग करते हैं, जो ना सिर्फ हास्यापद है , बल्कि वे आदिवासियों को बरगला रहे हैं.

एक राज्य का आदिवासी दूसरे राज्य में आदिवासी नहीं

असम के सीएम ने कहा कि संवैधानिक नियम-कानून और भौगोलिक सीमा बाध्यता के कारण देश के अलग अलग राज्यों में आदिवासी वर्ग में असमानता देखने को मिलती है. जो एक राज्य में आदिवासी है वह दूसरे राज्य में आदिवासी नहीं है. इसे खत्म करने की जरुरत है. अगर सीएम हेमंत सोरेन चाहें, तो वार्ता कर इस सीमा बाध्यता को खत्म कर सभी राज्यों के आदिवासियों को पूरे देश में एक समान आदिवासी का दर्जा दिया जा सकता है, और वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.




कल्पना को झारखंड में नहीं मिला है आदिवासी का दर्जा

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मूलरूप से उड़ीसा की रहने वाली है. नियमानुसार, कल्पना सोरेन को झारखंड में आदिवासी का दर्जा नहीं मिला है. इसलिए कल्पना सोरेन राज्य के किसी भी आदिवासी सुरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ सकती है. इसी कारण सामान्य सीट गांडेय के उपचुनाव में कल्पना सोरेन चुनाव लड़ी. यहीं हाल असम में झारखंड के आदिवासियों के साथ है. उन्हें आदिवासी का दर्जा नहीं मिला है इसलिए उन्हें आदिवासियों का लाभ नहीं मिलता है, यह जानते हुए भी सीएम हेमंत सोरेन और झामुमो हमेशा असम सीएम हिमंता विस्वा सरमा को घेरने के लिए असम में झारखंड के आदिवासियों का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन हिमंता ने हेमंत के राजनीतिक साजिश का खुलासा कर दिया.  

30 अक्टू. 2024

2 min read

0

65

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page