top of page

राज्य में अराजक व्यवस्था से मुक्ति के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी : सुदेश महतो

17 नव. 2024

3 min read

0

11

0



 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो अपने सिल्ली विधानसभा में सोनाहातु के विभिन्न गांवों में आयोजित पदयात्रा की. पदयात्रा में हज़ारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और एनडीए को जीत का आशीर्वाद दिया. सुदेश महतो ने इस दौरान हेमंत सरकार पर जोरदार हमला किया. सुदेश ने कहा कि राज्य में पिछले पांच वर्षों में अपराध, खनिज संपदाओं की लूट में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कानून व्यवस्था ठप है. दिनदहाड़े अपराधी लोगों की हत्या कर रहे हैं. इस अराजक व्यवस्था को बदलने के लिए सत्ता परिवर्तन आवश्यक है. जनता सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त है. तुष्टिकरण नहीं विकास हमारी राजनीति की पहचान है. 

 

सिल्ली विधानसभा ने विकास के कई नए आयाम स्थापित किए हैं. यह चुनाव क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगा. जनता विकास को नई गति देने को तैयार है. शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाएं, आधारभूत संरचना हर क्षेत्र में कार्य हुए. विकास कार्यों की रफ्तार न थमे इसके लिए जनता अपना मतदान करेगी और एनडीए को विजयी बनाएगी. एनडीए सरकार बनते ही सोनाहातु पूर्वी को प्रखंड बनाने का कार्य किया जाएगा.

 

सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सबसे अधिक हानि युवाओं का किया है. इसलिए युवाओं को हमने अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है. महिलाओं को समुचित सम्मान देने और सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता हमारी प्रतिबद्धता है. सरकार बनते ही वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को एक हज़ार से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति महीना किया जाएगा वो भी बिना किसी योजना के पैसे को बंद किए हुए. वर्तमान सरकार ने बहु को पैसे देने के लिए सास-ससुर की पेंशन बंद कर दी है. युवाओं के लिए हम इंटर्नशिप योजना लागू करने जा रहे हैं. इंटर्नशिप प्राप्त युवाओं को नौकरी मिलने में सुविधा होगी. जनता राज्य में अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार बनाने को तैयार है.

 नियोजन, विस्थापन एवं स्थानीय नीति, युवाओं को 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को दो हजार रुपए चूल्हा खर्चा जैसे 400 वादों की पोटली लेकर सरकार सत्ता में आई थी. वादों से जनता को दिग्भ्रमित कर यह सरकार सत्ता में आ तो गई लेकिन पांच वर्षों में कुछ काम नहीं किया. जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. राज्य में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आने वाली है.

बीस वर्षों के सेवा और संघर्ष को मौका देगी डुमरी की जनता : नेहा महतो





दूसरी तरफ सुदेश की पत्नी नेहा महतो डुमरी में मोर्चा संभाली रही है. डुमरी विधानसभा की एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में नावाडीह प्रखंड अंतर्गत देवी महतो इंटर कॉलेज से नावाडीह ब्लॉक मोड़ तक आयोजित जनसंपर्क पदयात्रा कार्यक्रम में कही. इस दौरान उन्होंने जनता से राज्य में एनडीए सरकार बनाने के लिए यशोदा देवी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. पदयात्रा में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

 

एक रूपया में रजिस्ट्री फिर से होगा लागू

महिलाओं का सम्मान एनडीए सरकार में हुआ है और आगे भी होगा. एनडीए सरकार में शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित और अन्य सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। महिलाओं के नाम एक रुपए में जमीन रजिस्ट्री का नियम, जिसे इस सरकार ने हटा दिया है, उसे पुनः लागू किया जाएगा.

 मौके पर यशोदा देवी ने कहा कि डुमरी की जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है. यहां एक पार्टी को मौका तो जनता ने दिया लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. यह समय बदलाव का है. डुमरी के भविष्य के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.

 

17 नव. 2024

3 min read

0

11

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page