CHAKRADHARPUR चक्रधरपुर की छंदा भट्टाचार्य ने जीता अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड एचीवर अवार्ड
नव. 18
1 min read
2
123
0
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर (CHAKRADHARPUR) की बेटी छंदा भट्टाचार्य ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन नृत्य कला कौशल के माध्यम से चक्रधरपुर सहित झारखण्ड और देश का नाम रोशन किया है. इस बार छंदा भट्टाचार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नृत्य प्रतिभा की छाप छोड़ी है. छंदा भट्टाचार्य ने नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड अचीवर अवार्ड जीता है. इस जीत से छंदा भट्टाचार्य और उनके अभिभावक सहित प्रशंसक काफी खुश हैं.
Chakradharpur's Chanda Bhattacharya won the World Record Achiever Award in the International Dance Competition
बता दें की नेपाल में 17 नवम्बर को इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल फेस्टिवल 2024 के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें कई देशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था. चक्रधरपुर की छंदा भट्टाचार्य ने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व किया.
जलते हुए कई मटकों को सिर पर रख कर और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हाथ में लेकर छंदा भट्टाचार्य ने अपने नृत्य कला कौशल को दर्शकों के सामने पेश किया. छंदा भट्टाचार्य के नृत्य को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. दर्शकों ने तालियों के जोरदार करतल ध्वनि से उनके प्रदर्शन को सराहा.
कार्यक्रम के अंत में पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान छंदा भट्टाचार्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड एचीवर अवार्ड से नवाजा गया. मालूम रहे की छंदा भट्टाचार्य चक्रधरपुर की उभरती हुई कलाकार हैं. जो लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार झटक रही है. छंदा भट्टाचार्य के इस उपलब्धि से चक्रधरपुर वासी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.