top of page

चाईबासा विधानसभा 

16 अक्टू. 2024

1 min read

0

6

0


चाईबासा में विधानसभा चुनाव पहले चरण में होगा. यहाँ मतदान 13 नवम्बर को होगा. चाईबासा कोल्हान प्रमंडल और पश्चिम सिंहभूम जिले का मुख्यालय भी है. चाईबासा में पिछले तीन टर्म से झामुमो के टिकट पर दीपक बिरुआ ही चुनाव जीत रहे हैं. उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व आईएएस अधिकारी जेबी तुबिद को दो बार हार का मुंह देखना पड़ा है.


भाजपा इस बार किसे टिकट देगी यह कह पाना मुश्किल है लेकिन दीपक बिरुआ का झामुमो से टिकट पक्का माना जा रहा है. वे हेमंत सरकार में मंत्री भी रहे हैं और झामुमो के केंद्रीय महासचिव भी हैं. दीपक बिरुआ के खिलाफ भाजपा की जीत चाईबासा में आसान नहीं मानी जा रही है. चाईबासा में व्यक्ति से ज्यादा राजनीतिक पार्टी झामुमो और भाजपा में ही टक्कर है.     


झारखंड की चाईबासा विधानसभा सीट के लिए वोटिंग पहले चरण में होंगी. यानी यहां 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. बात अगर झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की करें तो चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो की उम्मीदवार दीपक बिरुवा ने अपने निकटतम कैंडिडेट भाजपा के जेबी तुबिद को हराया था. यहां दीपक बिरुवा को 69458 मत प्राप्त हुए थे. वहीं, भाजपा के जेबी तुबिद को 43326 वोट मिले थे.


मतदान केंद्र की संख्या: कुल 284 -- शहरी 55 -- ग्रामीण 229

वोटरों की संख्या: कुल  2,33,570 -- पुरुष 1,12,432 -- महिला 1,21,131 

वर्चस्व: दीपक बिरुआ का फ़िलहाल चाईबासा सीट पर कब्ज़ा है जिसे पाने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगाएगी.

कड़ी टक्कर: झामुमो और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है.  

16 अक्टू. 2024

1 min read

0

6

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page