top of page

66 प्रत्याशियों की सूची भाजपा ने की जारी, तीन पूर्व सीएम की पत्नी, बेटे और बहू को मिला टिकट

19 अक्टू. 2024

1 min read

0

180

0




उपेंद्र गुप्ता


रांची (RANCHI ) : भारतीय जनता पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कुल 66 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. राज्य के तीन पूर्व सीएम के पत्नी ,बेटे और बहू को टिकट दिया गया है. पूर्वी जमशेदपुर से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू , पोटका से पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया गया है.

रांची विधानसभा सीट को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीपी सिंह का टिकट कट सकता है, उन कयासों पर विराम लगाते हुए पुनः सीपी सिंह को टिकट दिया गया है. हटिया से वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल ही उम्मीदवार होंगे, यह तय हो गया है. कांके विधानसभा से समरी लाल की जगह जीतू चरण राम चुनाव मौदान में होंगे. हुसैनाबाद सीट से कमलेश कुमार सिंह को टिकट दिया गया है.


भाजपा की पूरी सूची इस प्रकार है...........












टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page