top of page

कांग्रेस की बनाई संविधान पर ही सियासत कर रही भाजपा – खरगे  

16 नव. 2024

1 min read

0

8

0




TVT NEWS DESK


जामताड़ा ( JAMTARA ) : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को जामताड़ा और खिजरी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा से डरना नहीं है. यो लोग समाज को तोड़ने की साजिश में लगे हुए हैं. हम सभी को एक होकर देश को बचाना है. कांग्रेस ने आइआइटी, एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया. कांग्रेस ने ही देश को संविधान दिया. जिस पर ये लोग सियासत कर रहे हैं. 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. गरीब, किसान व मजदूर के इलाज के लिए 15 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा होगा. मंईंयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर से हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. हर परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. उन्होंने 20 नवंबर को इंडि गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की.

16 नव. 2024

1 min read

0

8

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page