top of page

जागने लगा है भाजपा प्रेम ! जावेद मंसूरी के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम महिला-युवा शामिल

22 अक्टू. 2024

2 min read

0

80

0




 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) :  भाजपा प्रदेश कार्यालय में 22 अक्टूबर को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया एवं सदस्यता दिलाई.




सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नीति से प्रभावित

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद जावेद मंसूरी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी के सदस्यता ली है. भाजपा महिला, मजदूर, गरीब सबका विकास करती है. उन्होंने अपनी योजनाओं में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. सभी योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को दिया. पार्टी द्वारा उन्हें जो भी कार्य दिया जाएगा, उससे वह निस्वार्थ भाव से करेंगे. भाजपा को मजबूत बनाने का काम करेंगे. जावेद के साथ इरफान अंसारी, साबिर, मजलूम अंसारी, अहमद अंसारी, सकीना खातून, गुड़िया परवीन, तरन्नुम परवीन, प्रीति कुमारी, बीर वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा. 


हेमंत ने किसी बेटी की शादी में नहीं दी सोने की सिक्का

बाबूलाल ने कहा कि पिछले 5 साल में हेमंत सरकार ने झारखंड के लोगों को ठगा है. उन्होंने कहा था कि लोगों को 1 साल में 72000 रुपए देंगे. 5 साल हो गए हेमंत सोरेन ने किसी को 72000 रुपए नहीं दिये. मां बहनों को चूल्हा खर्च हर महीने 2000 रुपए देने की बात कही थी. 5 साल बीत गये, किसी को चूल्हा खर्च नहीं दिया. हेमंत सरकार ने बेटियों से कहा था कि शादी होने पर सोने का सिक्का देंगे. एक भी लड़की को सोने का सिक्का नहीं दिया. वृद्ध, दिव्यांग को कहा था कि ढाई हजार रुपए महीने पेंशन देंगे. किसी को नहीं दिया. नौजवानों को 5 लाख नौकरी देने की बात कही थी. अपने पिताजी की कसम खाई थी. कहा था कि 5 लाख नौकरी नहीं देने पर राजनीति से संन्यास ले लेंगे. जो व्यक्ति पिताजी की कसम खाकर पूरा नहीं करता है, उन पर कौन भरोसा करेगा. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. इसका प्रमाण है. प्रधानमंत्री ने लोगों से जो वादा किया, उसे पूरा किया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम करती है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया. किसी गरीब के बच्चे को भूखा सोने नहीं दिया. देश में 80 करोड़ अधिक लोगों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. मां बहनों के लिए मोदी सरकार ने बहुत योजनाएं शुरू की है. उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है. मोदी सरकार महिलाओं को लखपति बना रही है. गरीबों के मसीहा नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.

 

चाईबासा की महिला वकील पति के साथ भाजपा में शामिल

इससे पहले प्रदेश कार्यालय में चाईबासा जिला परिषद सदस्य एवं अधिवक्ता राजश्री सवईयां अपने पति नवीन सवईयां को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहना कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. आज दोनों पति और पत्नी भारतीय जनता पार्टी की नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह भी मौजूद थे. समारोह का संचालन मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने किया.

 

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page