top of page

साइलेंड पीरियड में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है भाजपा -झामुमो

19 नव. 2024

1 min read

0

48

0




TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर साइलेंट पीरियड में आचार संहिता का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि मतदान से एक पहले भाजपा के सोशन मीडिया एकाउंट पर कई वीडियो चल रहे हैं. जो चुनाव आयोग के निर्देशों का और आचार सहिता का उल्लंघन है. भाजपा लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का कार्य कर रही है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है और एक शिकायती पत्र लिखा गया है. झामुमो प्रवक्ता मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यलाय में संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगा रहे थे.

सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी शिकायत पर कोई फैसला दिया है. इन शिकायतों को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. कई शिकायतें अब तक दर्ज करा चुके हैं. भाजपा नेता सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल में प्रचार कर रहे हैं, जो साइलेंट पीरियड्स की अवहेलना है. मुख्य चुनाव आयोग से मांग किया कि आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करे.

 

19 नव. 2024

1 min read

0

48

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page