top of page

सिंहभूम में भाजपा को बड़ी सफलता, निर्दलीय प्रत्याशी समेत जनतंत्र मोर्चा के कई नेता पार्टी में शामिल

2 नव. 2024

2 min read

0

7

0



TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : जमशेदपुर से निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा समेत बड़ी संख्या में दोनों नेताओं के समर्थक और कार्यकर्ता शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह  भाजपा में शामिल हो गए. भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर के विधायक सरयू राय की पार्टी है, जिसका जनता दल यू में विलय कर दिया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में भाजमो के नेता कार्यकर्ता जो जदयू में नहीं गए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा, भाजमो नेता रामनारायण और समर्थकों –कार्यकर्ताओं को भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने भाजपा की सदस्यता दिलाई.

इस अवसर पर भाजपा के चुनाव का प्रभारी हिमंत बिस्वा ने कहा कि झारखंड में एनडीए और बीजेपी की लहर है. झारखंड चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी के कई नेताओं ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. पार्टी में नाराजगी होती है. हम लोग सभी से बातचीत कर उनकी नाराजगी दूर कर रहे हैं. इस दौरान कई सदस्य बाहर निकल गए थे. उन्हें भी दोबारा पार्टी में लाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमित शर्मा और उनका परिवार झारखंड की संस्कृति की सुरक्षा के लिए लगातार काम करते हैं. अमित शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी से नामांकन वापस ले लिया है.इनके भाजपा से जुड़ने से सिंहभूम में पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि परिवार में कभी-कभी मतभेद हो जाता है और अपने लोग बिखर जाते हैं. कहीं ना कहीं भाजपा और उसकी विचारधारा से जुड़े हुए सभी लोगों की पार्टी में वापसी हुई है. वर्तमान सरकार की वजह से झारखंड पर खतरा मंडरा रहा है. झारखंड को बचाने के लिए फिर से सभी भाजपा के साथ जुड़े हैं.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि परिवार में वापस आकर आनंदित महसूस कर रहा हूं. अब अंतिम क्षण तक भारतीय जनता पार्टी में रहूंगा. पार्टी की ओर से जो जवाबदेही दी जाएगी, उसे पूरा करूंगा. पूरे राज्य में घूम कर पार्टी को जीतने का काम करूंगा. आज झारखंड और देश में भारतीय जनता पार्टी की जरूरत है.

इस अवसर पर पार्टी में वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू राव, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के महेश सहित विजय नारायण, नवीन कुमार, गोल्डन पांडे, श्रवण पासवान, विभीषण गोप, नीरज कुमार ओझा, सत्य प्रकाश, बच्चन सिंह, संदेश तिवारी, हरेंद्र पांडेय सहित अन्य शामिल हुए.

 

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page