गाजे-बाजे के साथ भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने भरा नामांकन पर्चा
24 अक्टू. 2024
1 min read
0
25
0
TVT NEWS DESK
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने गुरुवार को अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
इससे पहले अपने समर्थकों के साथ रेलवे हाई स्कूल मैदान में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर जुलूस निकाला. जुलुस में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. बड़ी संख्या में भीड़ भाजपा के झंडा लिए चल रही थी. वहीँ ताशा की धुन पर भाजपा कार्यकर्ता झूमते भी रहे. इस दौरान सड़क किनारे मौजूद महापुरुषों के प्रतिमाओं पर फूल माला भी चढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया. जुलुस चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंची.
जहां तमाम कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इससे पहले पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर माथा भी टेका. इसके बाद रेलवे हाई स्कूल मैदान से भव्य जुलूस निकाली गई. नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, कामाख्या प्रसाद साहू, भीमसेन होनहागा आदि मौजूद थे. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडियम में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग सांसद विजय बघेल समेत प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल शामिल हुए. मौके पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.