top of page

चाईबासा से भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू ने किया नामांकन

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

11

0



चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता बालमुचू ने गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. गीता बालमुचू नामांकन का पर्चा दाखिल करने गांधी मैदान से सैकड़ों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंची थी. 

इसके पूर्व उन्होंने गांधी मैदान मे एक चुनावी जन सभा को भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, प्रदेश मंत्री सह विधान सभा प्रभारी मनोज महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष राम, जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, महामंत्री प्रताप कटियार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. गीता बालमुचू ने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है उस उम्मीद पर खरा उतरकर चाईबासा सीट जीतकर एनडीए गठबंधन की झोली में देंगी ताकि झारखण्ड में एनडीए की सरकार बन सके. वहीँ उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में जनता के जो काम नहीं हुए उसे पूरा किया जायेगा और क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास किया जायेगा. जनता को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जायेगा.

 

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

11

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page