top of page

BIG BREAKING : झामुमो को बड़ा झटका, विधायक दिनेश मरांडी भाजपा में शामिल

15 नव. 2024

2 min read

0

50

0




 TVT NEWS DESK


रांची (RANCHI) : राज्य विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले संताल परगना में झामुमो बड़ा झटका लगा है. लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिनेश मरांडी को भाजपा की सदस्यता दिलाई. पिछले कई महीनों से लिट्टीपाड़ा के विधायक दिनेश विलियम मरांडी पार्टी से नाराज चल रहे थे. इसके पहले झामुमो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी झामुमो छोड़ कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.


टिकट कटने से झामुमो विधायक थे नाराज

झामुमो ने लिट्टीपाड़ा से विधायक दिनेश मरांडी का टिकट काट कर हेमलाल मुर्मू को टिकट दिया है. जिससे दिनेश मरांडी काफी नाराज थे. और तब से नाराज विधायक दिनेश मरांडी सार्वजनिक रूप से झामुमो और हेमंत सोरेन पर हमले कर थे. एक वायरल वीडियो में दिनेश मरांडी ने दावा किया कि हेमंत सोरेन का परिवार झारखंड का मूल निवासी नहीं है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के दादा बंगाल के पुरुलिया से आकर निमरा में बसे थे. उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों हेमंत सोरेन सरकार ने पूर्ण बहुमत के बावजूद 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को लागू नहीं किया.


बगावती तेवर के बाद झामुमो ने पार्टी से निकाला

दिनेश मरांडी के बयान को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया. 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया था. पार्टी ने स्पष्ट किया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही थी. लेकिन जबाव देने से पहले ही भाजपा में शामिल हो गये. दिनेश मरांडी का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए झारखंड में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यह कदम विशेष रूप से झामुमो के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्रों में भाजपा के प्रभाव को बढ़ा सकता है.

15 नव. 2024

2 min read

0

50

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page