मेंस कांग्रेस की बड़ी जीत, सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों को वापस मिली शक्तियां
16 अक्टू. 2024
2 min read
3
206
0
कोर्ट के आदेश को दबाकर बैठी थी पीसीपीओ, रेलवे बोर्ड से मिली फटकार
पीके सिन्हा अध्यक्ष, एस आर मिश्रा महासचिव घोषित, रेलवे ने आदेशपत्र जारी किया
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस को एक बार फिर बड़ी जीत मिली है। कोर्ट के फैसले और रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद मेंस कांग्रेस का सीओबी लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट के जारी होने से मेंस कांग्रेस के केंद्रीय समिति के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की शक्तियां वापस प्रदान कर दी गयी है। अब मेंस कांग्रेस अधिकारिक तौर पर रेलवे के सभी कार्य में भाग ले सकेंगे। बताया जा रहा है की दक्षिण पूर्व रेलवे की पीसीपीओ महुआ वर्मा की मनमानी को रेलवे बोर्ड से कड़ी फटकार मिली है। रेलवे बोर्ड से फटकार मिलने के बाद महुआ वर्मा ने दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सीओबी लिस्ट को जारी किया।
मालूम रहे की कोलकाता के अलीपुर न्यायालय में चल रहे मेंस कॉंग्रेस के मुकदमे में न्यायालय ने बीते 5 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 3 अक्टूबर को मेंस कॉंग्रेस की केंद्रीय समिति के चुनाव पर अपनी मोहर लगाई और रेलवे प्रशासन को चुनाव परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। न्यायालय के निर्देश के बावजूद पीसीपीओ के द्वारा लिस्ट जारी नहीं किया जा रहा था। पीसीपीओ के द्वारा आगामी यूनियन चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता का हवाला देते हुए चुनाव परिणाम जारी करने के मामले को लटका कर रख दिया गया था।
इस घटनाक्रम पर एनएफआईआर के महासचिव डॉ एम राघवैय्या लगातार नज़र बनाए हुए थे।उन्होंने पीईडी (एचआर) रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन से मेंस कॉंग्रेस की सूची जारी करने की मांग की। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने दिनांक 10 अक्टूबर को सभी महाप्रबंधक (कार्मिक), दक्षिण पूर्व रेलवे को सूची जारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद बोर्ड की फटकार भी पीसीपीओ को पड़ी। जिसके बाद मेंस कांग्रेस के केंद्रीय समिति के निर्वाचित पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गयी। मेंस कॉंग्रेस के कार्यकारी महासचिव एवं चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इसे मेंस कॉंग्रेस समर्थकों की बड़ी जीत बताया।
उन्होंने कहा कि यूनियन के चुनाव से पहले मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों की शक्तियां वापस मिली है। आने वाले दिनों में मेंस कॉंग्रेस पर लगे सभी प्रतिबंध समाप्त हो गए हैं। सभी कार्यकर्ता नए जोश के साथ इस चुनाव में मेंस कॉंग्रेस का परचम लहराने के लिए तैयार हैं। इस प्रतिबन्ध से पिछले 16 महीनों से मेंस कॉंग्रेस का आधिकारिक कामकाज बाधित था, लेकिन फिर भी मेंस कॉंग्रेस हमेशा पूरे जोन में रेलकर्मियों के बीच सक्रिय रहा। इसका एक उदाहरण अर्बन बैंक से भ्रष्टाचारियों को दशकों बाद हटाना था। उन्होंने यह भी दावा किया कि यूनियन चुनाव में पूरे जोन में केवल मेंस कॉंग्रेस ही विजयी होगी।
मिश्रा ने सभी बागी कार्यकर्ताओं से अपील की कि यदि वे वास्तव में मेंस कॉंग्रेस से प्रेम करते हैं, तो आपसी मतभेद भुलाकर चट्टानी एकता के साथ इस चुनाव में मिलकर लड़ें और एक मिसाल कायम करें। उन्होंने कहा कि मेंस कॉंग्रेस का दरवाजा सभी के लिए हमेशा खुला है, जहां सभी को उचित सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। नये केंद्रीय पदाधिकारी में चक्रधरपुर मंडल से आरके मिश्रा को अतिरिक्त सयुक्त महासचिव और आरके पांडा को केंद्रीय कोषाध्यक्ष बने हैं।