कोडरमा और गिरिडीह में भाजपा-आजसू को बड़ा झटका, पूर्व सांसद के बेटे समेत कई नेता झामुमो में शामिल
2 नव. 2024
1 min read
0
171
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : गिरिडीह जिला के गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र के हरसिंह रायडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, और झामुमो गिरिडीह जिलाध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित रहे. विधायक कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में जनता से पार्टी को समर्थन देने की अपील की और कहा कि झामुमो क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भी सभी से सहयोग का आह्वान किया, जिससे गाण्डेय का विकास सुनिश्चित किया जा सके. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने झामुमो के प्रति अपना समर्थन जताया.
पूर्व सांसद के बेटे समेत भाजपा,आजसू के कई नेता हुए शामिल
कोडरमा के पूर्व भाजपा सांसद के स्वर्गीय रीत लाल वर्मा के सुपुत्र प्रणव वर्मा, भाजपा नेता दारा हाज़रा, आजसू नेता विकास राणा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. सभी नेताओं का सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सरकारी आवास में स्वागत किया.
शामिल होने वाले प्रमुख सदस्यों में आनंद सिंह (केंद्रीय सदस्य, आजसू पार्टी), जितेंद्र कुमार (केंद्रीय सदस्य), अजय कुमार, विवेक कुमार राणा, अफ्ताब आलम, अविनाश कुमार सिंहा, ओम प्रकाश देव, अवध किशोर साव, धीरेंद्र सिंह, विजय कुमार, अनूप कुमार सिंह, सुनील राजा, कारू शर्मा, रामलखन मिस्त्री सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों और वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है और इस सामूहिक समर्थन से झारखंड को नई दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होगी.