BIG BREAKING : चाईबासा में पीएम का दौरा 4 को, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
30 अक्टू. 2024
1 min read
0
32
0
आनंद मोहन सिंह
चाईबासा ( CHAIBASA ) : राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 4 नवबंर को कोल्हान पहुंचेंगे. प0 सिंहभूम जिला के चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में आगामी 4 नवम्बर को नरेन्द्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर भाजपा के झारखण्ड चुनाव प्रभारी सह असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को चाईबासा पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.
चुनाव सह प्रभारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
4 नवम्बर को इसी मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे और एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से करेंगे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने जरुरी दिशा निर्देश और कार्यभार पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं को दिया. ताकि पीएम मोदी कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सके और जनता तक चाईबासा में दिए जाने वाले पीएम मोदी के सन्देश पहुँच सके. अपने इस दौरे के क्रम में हिमंत बिस्व सरमा ने चाईबासा के घंटाघर के पास स्थित विधानसभा चुनावी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की.