top of page

BIG BREAKING : लुइस मरांडी, गणेश महली, कुणाल षाडंगी, चुन्ना सिंह पहुंचे सीएम आवास, झामुमो में होंगे शामिल

21 अक्टू. 2024

1 min read

0

186

0





TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI ) :  प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही भाजपा को झटका पे झटका लग रहा है. टिकट से वंचित कई भाजपा नेता पार्टी से धड़ाधड़ इस्तीफा दे रहे हैं. इस कड़ी में जामताडा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दूसरी ओर दुमका के पूर्व विधायक लुइस मरांडी और सरायकेला के भाजपा नेता गणेश महली ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद झामुमो ज्वाइन करने वाले हैं. दोनों सीएम हेमंत सोरेन के वास पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और सारठ  के पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी सीएम आवास पहुंचे हैं. चारों नेता थोड़ी देर में झामुमो ज्वाइन करने वाले हैं, उनके चुनाव लड़ने की संभावना है.   

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page