BIG BREAKING : अलख निरंजन ! आखिर मान ही गए निरंजन बाबू, कैसे हुई घर वापसी, पढ़िए खास खबर में
16 नव. 2024
2 min read
0
107
0
TVT NEWS DESK
गिरिडीह ( GIRIDIH ) : गिरिडीह जिले के राज धनवार विधानसभा सीट को लेकर भाजपा के सभी छोटे-बड़े नेता पिछले कई दिनों काफी परेशान थे, चूंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सीएम की दौड़ में सबसे आगे चल रहे बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनके उम्मीदवारी का विरोध करते हुए पार्टी के नेता निरंजन राय ने बागी हो कर निर्दलीय नामांकन कर दिया था और जिस तरह से निरंजन धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे थे, उससे भाजपा की परेशानी काफी बढ़ गई थी. निरंजन जिस तरह लोगों को गोलबंद कर रहे थे, उससे भाजपा पर हार का खतरा भी मंडराने लगा था. चुनावी मैदान में जिस तरह निरंजन ताल ठोंक रहे थे, उससे विरोधी खेमे में खुशी की लहर थी. लेकिन शनिवार को सुबह-सुबह निरंजन को लेकर ऐसे उड़े की अंततः उनकी घर वापसी ही हुई. निरंजन की घर वापसी से भाजपा और बाबूलाल दोनों ने राहत की सांस ली.
अमित शाह ने निरंजन को दिलाई सदस्यता
राज धनवार के डोरंडा मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने निरंजन राय को भगवा अंगवस्त्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. भाजपा में शामिल होते ही निरंजन राय ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को समर्थन देते हुए कहा कि वे कल भी भाजपा में थे और आज भी हैं और कल भी भाजपा के ही रहेंगे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने हर-हर महादेव व जय माता का जयकारा भी लगाया.
हिमंता और निशिकांत के प्रयास से हुई घर वापसी
भाजपा के लिए एक बार से असम सीएम हिमंता विस्वा सरमा और सांसद निशिकांत दुबे संकटमोचक बन कर उभरे. शनिवार को सुबह-सुबह दोनों नेता हेलीकॉप्टर से निरंजन राय के आवास पर पहुंचे. जहां करीब एक घंटे तक वार्ता करने के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से लेकर गिरिडीह पहुंचे और फिर उनके आवास से सड़क मार्ग के माध्यम से सीधे गृहमंत्री अमित साह के पास ले गए. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे स्वयं कार ड्राइव करते हुए चल रहे थे और उनके बगल में निरंजन राय मौजूद थे. अमित शाह से मिलने के बाद निरंजन ने सारे गिले-शिकवे दूर कर मान गए और धनवार में आयोजित भाजपा की सभा में फिर से भाजपा में शामिल हो गए. उस समय अमित शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र राय, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.