भव्य व ऐतिहासिक समरोह में चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, मंत्रियों के नाम पर अब भी संशय
27 नव. 2024
1 min read
0
120
0
TVT news desk
रांची ( Ranchi): कार्यकारी सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम 4 बजे मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से जारी है, इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता और कई मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन अकेले शपथ ले सकते हैँ, उनके कैबिनेट को लेकर मंत्रियों के नाम पर अभी पूर्ण सहमति नहीं बन पायी है. इसलिए अकेले ही शपथ ले सकते हैँ. लेकिन अंतिम समय में हर घटक दल से एक-एक मंत्री के शपथ लेने की भी चर्चा है.
शपथ ग्रहण समारोह गठबंधन की एकजुटता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की गई है.
इन नेताओं को किया गया है आमंत्रित
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष लोकसभा, तेजस्वी यादव,शरद पलार, कोंराड कोंगकल संगमा मुख्यमंत्री मेघालय, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल के सीएम सुखविन्द्र सिंह सुखू, पूर्व सीएम महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, तेलंगाना सीएम रेवंच रेड्डी के अलावा मनीष सिसोदिया, डीके शिवाकुमार, उदय स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, कपिल सिब्बल, दीपांकर भट्टाचार्य, नवीन पटनायक के अलावा और भी कई नाम हैं.
हेमंत ने किया समारोह स्थल का निरीक्षण
शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. इस मौके पर कल्पना सोरेन साहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे .