top of page
भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू
26 नव. 2024
1 min read
0
146
0
चक्रधरपुर ( Chakrdharpur ) : विधानसभा चुनाव में कोल्हान में भाजपा का लगातार दूसरी बार सूपड़ा साफ हो गया है, विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली इस करारी शिकस्त के बाद चक्रधरपुर में भाजपा छोड़ने लगे हैं, भाजपा के दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल और भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. जहाँ एक तरफ भाजपा हार पर मंथन कर रही है वहीँ भाजपा में इस्तीफों का भी दौर शुरू हो चूका है. चक्रधरपुर में शेष नारायण लाल और राजेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद चर्चा का बाज़ार गर्म है. दोनों नेताओं का अगला कदम क्या होगा इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. बताया जा रहा है की आनेवाले समय में और भी कार्यकर्ता व नेता भाजपा से इस्तीफा दे सकते हैं.
Related Posts
टिप्पणियां
Deine Meinung teilenJetzt den ersten Kommentar verfassen.
bottom of page