top of page

बहू को पेंशन, सास-ससूर का पेंशन बंद, घर में सास-बहू का झगड़ा : सुदेश महतो

14 नव. 2024

2 min read

0

60

0



 

TVT NEWS DESK


डुमरी ( DUMARI) :  आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने डुमरी में जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के फैसले को अपमानित किया है. आजसू सुप्रीमो ने हेमंत सरकार के मौयां योजना पर तंज कसते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने सर्वजन पेंशन और हर घर जल जैसी योजनाओं के पैसे को ट्रांसफर कर महिलाओं के खाते में डालने को सम्मान देने की बात कह रही है. बहू को पैसे देने के लिए इन्होंने सास, ससुर के पेंशन को रोक दिया है. जिससे घर में झगड़ा हो गया. एनडीए सरकार महिलाओं का सम्मान करती है. हमने महिलाओं को राजनीतिक मजबूती के लिए 50% आरक्षण देने का काम किया था और आर्थिक मजबूती के लिए स्वयं सहायता समूहों की शुरुआत की थी.

 

मंत्री बना दिया पर सम्मान नहीं दिया

पहले चरण के 43 सीटों पर हुए मतदान में लोगों में जो उत्साह दिखाया वही आगे भी बना रहेगा और ये उत्साह जीत में भी बदलेगा। यह रुझान एनडीए की जीत का आधार है. पहले चरण के मतदान से अब यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. यशोदा देवी के परिवार ने बीस सालों से अधिक समय से झारखंड और डुमरी की सेवा की है. डुमरी विधानसभा यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तैयार है. सरकार ने विधायक को मंत्री पद तो दिया लेकिन उन्हें सम्मान नहीं दिया. प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री विधायक के बाद ही सभा को संबोधित करते हैं लेकिन सरकार ने प्रोटोकॉल में भी मंत्री को सम्मान नहीं दिया. डुमरी में कुछ लोग क्रांति के नाम पर भ्रांति फलाने का काम कर रहे हैं.






केंद्रीय गृह मंत्री ने भी सभा को किया संबोधित

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह इस जनसभा में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में झारखंड को सिर्फ 84 हज़ार करोड़ रुपए दिए वहीं एनडीए की सरकार ने झारखंड को दस वर्षों में 3 लाख 90 हज़ार करोड़ रुपए देने का काम किया. इन रुपयों को हेमंत सोरेन एंड कंपनी खा गई। कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए मिले. यह पैसा झारखंड के गरीबों, युवाओं,महिलाओं के थे. गरीबों, पिछड़ों, युवाओं के पैसे खाने वाले सभी भ्रष्टाचारियों को चुन चुन कर जेल के सलाखों के पीछे डालने का काम किया जाएगा. झारखंड समृद्ध है, पर हेमंत सरकार ने झारखंडियों को गरीब बना दिया है. डुमरी की जनता केला का बटन दबाएगी और एनडीए को जिताएगी. एनडीए की सरकार झारखंड का सर्वांगीण विकास करेगी. युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी मिलेगी. झारखंड बनाने के साथ ही इसे संवारने का काम भाजपा कर रही है। मोदी जी ने झारखंड को संवारा है।

 

 

 

14 नव. 2024

2 min read

0

60

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page