top of page

बाबूलाल ने खुद भरवाया गोगो दीदी फॉर्म, अब क्या करेंगे सीएम हेमंत सोरेन ?

8 अक्टू. 2024

3 min read

0

1

0

उपेंद्र गुप्ता


रांची RANCHI : भाजपा BJP अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी BABULAL MARANDI ने अपने पूर्व घोषणा के मुताबिक 8 अक्टूबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट AIRPORT रोड के समीप स्थित खोखमा टोली में दर्जनों माता-बहनों का गोगो दीदी GOGO DIDI योजना का फॉर्म भराया. मीडिया से बातचीत करते हुए मरांडी ने कहा कि जिन लोगों ने फॉर्म भरा है, उसे कंप्यूटर में लोड किया जाता है. उसका दस्तावेज तैयार हो रहा है. राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को 2100 उनके बैंक खाते में चला जाएगा.

 

भाजपा अध्यक्ष ने एक बार सीएम हेमंत सोरेन को चुनौती देते कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन CM HEMANT SOREN को जांच करनी है तो करें, कार्रवाई करना हो तो करें. मैंने आकर खुद मां बहनों का फॉर्म भरा है. भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी की सरकार देश में महिलाओं का सशक्तिकरण चाहती है. आज पहली दफा कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा है. पहले से ही अनेक योजनाएं चल रही है, जो मां-बहनों को समर्पित है.

गोगो दीदी योजना को लेकर महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह

मरांडी कहा कि 'गोगो दीदी योजना' को लेकर राज्यभर में जबरदस्त उत्साह है। उत्साह की वजह भी है. भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM MODI पर लोगों को विश्वास और  भरोसा है. उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी घोषणा और वायदा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. इसलिए लोगों को भरोसा है कि उन्होंने वायदा किया है, घोषणा की है तो निश्चित रूप से सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में यह सब निर्णय हो जाएगा.

 

देश में 33फीसदी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित

उन्होंने कहा कि देश की संसद और विधानसभा में कानून बनाकर महिलाओं के लिए 33% सीटों को रिजर्व किया गया है. उसके साथ-साथ लखपति दीदी बनाया जा रहा है. रोजगार के क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़े, उसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं. महिलाओं के लिए शौचालय दिया गया है. तीन तलाक को कानून बनाकर खत्म किया गया है. मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़कर 26 सप्ताह कर दिया गया है. महिलाओं के लिए जनधन खाता खोला गया. झारखंड में भी जब पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो बच्चियों को साइकिल दी गई थी. इसके साथ-साथ पिछली सरकार ने ₹1 में महिलाओं के लिए 50 लाख रुपए तक संपत्ति की रजिस्ट्री की योजना भी शुरू की थी.

 

गोगो योजना को लेकर सीएम हेमंत बेचैन

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्रवाई संबंधी आदेश साफ दिखता है कि योजना को लेकर उनमें बेचैनी है. आज एफआईआर सबसे पहले हेमंत सोरेन पर होनी चाहिए. झामुमो के नेताओं पर होनी चाहिए. उनके अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पर होनी चाहिए. इसलिए होना चाहिए कि 2019 के चुनाव के घोषणा पत्र में उन्होंने घोषणा की थी कि गरीबों को 72000 रुपए सालाना देंगे. उन्होंने घोषणा की थी कि चूल्हा खर्च मां बहनों को ₹2000 देंगे. बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग को ढाई हजार रुपए पेंशन देंगे. उन्होंने घोषणा की थी कि 5 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे नहीं तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने घोषणा की थी कि ₹5000 और ₹7000 बेरोजगारी भत्ता देंगे. आज  एफआईआर कायदे से पहले हेमंत सोरेन के ऊपर होनी चाहिये, जिन्होंने घोषणा की थी और जनता को ठगा है. हमारे ऊपर उस दिन एफआईआर होगी जब बीजेपी की सरकार बनेगी और हम ये नहीं देंगे.

 

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी और नहीं दे रहे हैं। अब चुनाव आया तो  1000 पिछले दो महीने से दे रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा पर एफआईआर होनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए. अगर आज एफआईआर होता है तो हमारे लोग उनके घोषणा पत्र को लेकर थाने में जाएंगे. हेमंत सोरेन के ऊपर एफआईआर होनी चाहिए. उन्होंने झूठ बोलकर जनता से वोट मांगा और ठगा है. अब कह रहे हैं कि बीजेपी पर एफआईआर करेंगे. कहा कि हेमंत सरकार को एफआईआर करना है तो करें, फिर मैं खुद फार्म भराने आया हूं. इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल,महानगर अध्यक्ष वरुण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और लाभार्थी बहने उपस्थित



8 अक्टू. 2024

3 min read

0

1

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page