बाबूलाल का दावा : 51 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए
20 नव. 2024
3 min read
0
142
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया, इसके लिए प्रदेश के मतदाताओं को आभार प्रकट करता हूं. चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लिया. मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है. मरांडी ने दावा करते हुए कहा कि 13 और 20 नवंबर के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि हेमंत सोरेन की सरकार जा रही है और भाजपा और एनडीए की सरकार आ रही है. भाजपा गठबंधन को राज्य में 51 से अधिक सीटें मिलेगी. वे हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में 20 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा.
पीएम सहित सभी भाजपा नेताओं के प्रति जताया आभार
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 विशाल सभा और एक रोड शो किया. झारखंड जैसे छोटे राज्य में देश के प्रधानमंत्री अगर इतना समय दे रहे हैं, तो यह राजनीतिक रूप से लोकतंत्र को मजबूत करने और झारखंड के लोगों के प्रति उनके प्यार व रिश्ता को दर्शाता है. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं की सभा झारखंड में हुई. एक लंबी फेहरिस्त है.
झारखंड के चुनाव प्रभारी व भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश के प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भी कई सभाएं की. झारखंड के कार्यकर्ता ने भी नेताओं के साथ खूब मेहनत की.
बरहेट से चौंकाने वाला आएंगा रिजल्ट
उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी निश्चित रूप से बधाई देता हूं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से बार-बार जो शिकायत में आई, उससे लगा कि मुख्यमंत्री डरे और सहमे हुए हैं. बरहेट का रिजल्ट चौंकाने वाला आएगा. लोग दांतों तले उंगली दबा लेंगे. बरहेट में वर्तमान मुख्यमंत्री के लोकप्रियता काफी कम हुई है. इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके जो पहले प्रभारी रहे, वे जेल में बंद रहे. उसके ऊपर हजारों करोड़ों रुपया की गड़बड़ी का मामला है. वहां पर अवैध खनन करवाए हैं. ऐसे व्यक्ति वहां घूम घूम करके चुनाव के दिन में पैसे बांट रहे हैं. लोगों को धमका रहे हैं. एक-47 वाले राइफलधारी गार्ड को लेकर के घूम रहे हैं, जबकि चुनाव के दिन क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति वहां घूम नहीं सकते हैं. यह पूरी तरह से निषेध है. सबको पता है. वहां से बार-बार से कहते आती रही. विधि प्रकोष्ठ की ओर से चुनाव आयोग को शिकायतें भी की गई. उसके साथ-साथ आश्चर्यजनक लगा कि काफी लोगों का नाम उन्होंने डिलीट करवाया. उसमें से वह सारे नाम हिंदू नाम हैं. जब काफी लोगों ने प्रतिवाद किया, तब एक परफॉर्म लोगों को दिया कि इसमें भरो आप वोटिंग कर सकते हो. यहां भी उसकी शिकायत हुई. जहां से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, वहां यह हाल है. वहां तो निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए था. सबसे अधिक साफ सुथरा चुनाव होना चाहिए था. किसी तरह की शिकायत नहीं होनी चाहिए थी. हेमंत सोरेन बरहेट में भी बहुत काम किए होंगे. वहां उनका प्रचार भी नहीं करना चाहिए था, लेकिन उनके लोग राइफल लेकर घूम रहे थे और पैसे बांट रहे थे.
पंकज मिश्रा का नाम दो जगह के वोटर लिस्ट में
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंकज मिश्रा ने अपना दो जगह पर नाम डाल रखा है.. राजमहल और बरहेट विधानसभा में भी उनका नाम है. एक जगह पिता का नाम अलग है. यह जांच का विषय है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. यह भ्रष्ट आचरण है.
उन्होंने कहा कि बरसों पहले दिए गए मेरे बयान को आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर जारी कर रहे हैं. राजनीतिक में यह सब चलता है, लेकिन ऐन चुनाव के दिन बयान को जारी करना हेमंत सोरेन के डर को उजागर करता है. मतदाता को प्रभावित करने का उन्होंने हर संभव प्रयास किया.
श्री मरांडी ने राज्य महिला ,युवा,मजदूर,किसान ,दलित ,आदिवासी,पिछड़ा सभी समाज का भाजपा और एन डी ए के प्रति विश्वास जताने केलिए आभार व्यक्त किया.
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों के प्रति भी आभार प्रकट किया जिन्होंने चुनाव में अथक परिश्रम किए.
प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह प्रभारी तारिक इमरान और विधि प्रकोष्ठ के सुधीर श्रीवास्तव भी मौजूद है.