top of page

बाबा साहेब को ना तो भारत रत्न दिया और ना ही संसद हॉल में तस्वीर लगने दी,  केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर आरोप 

5 दिन पहले

3 min read

0

39

0


 



TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पार्टी बड़ा निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के युवराज लोकतंत्र को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. यह कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास है. पंडित नेहरू से लेकर आज सोनिया गांधी ,युवराज राहुल गांधी तक सभी ने एक ही परंपरा का निर्वहन किया है.





सत्ता के लिए छटपटा रही कांग्रेस, इसलिए कर रही चोरी और सीनाजोरी - संजय सेठ

केंद्रीय मंत्री ने सेठ ने कहा कि विगत दिनों संसद सत्र के दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर जो दृश्य भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोगों ने देखा वह लोकतंत्र को कलंकित और अपमानित करने वाला था. लोकतंत्र चलता है ,आगे बढ़ता है लोकलाज से लेकिन कांग्रेस ने सारे लोकलाज को ताखे पर रख दिया. अब कांग्रेस मसल पावर से देश को चलाना चाहती है क्योंकि कांग्रेस पार्टी को जनता लोकतांत्रिक तरीके से पराजित कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी संसद में तीसरी बार सत्ता से बाहर हुई है. कांग्रेस सत्ता के बिना बिना पानी की मछली की तरह छटपटा रही है. सेठ ने कहा कि कांग्रेस आज चोरी और सीनाजोरी की कहावत चरितार्थ कर रही है. सदन से सड़क तक विधि विरुद्ध आचरण करती है और हंगामा भी करती है. संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सांसदों द्वारा भाजपा सांसद पर हमला होता है, महिला सांसद को अपमानित किया जाता है और कांग्रेस पार्टी के युवराज को घायलों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकलते. अस्पताल में देखने जाने  तक की फुर्सत नहीं. इससे स्पष्ट है कि यह सब घटनाक्रम कांग्रेस का सुनियोजित षडयंत्र है. श्री सेठ ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को एक साधारण किताब समझते हैं ,बार बार उसे दिखाकर संविधान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. जबकि भाजपा संविधान को एक पवित्र ग्रंथ मानती है और उसके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माथा टेकते हैं.

 

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर को नीचा दिखाया

केंद्रीय मंत्री ने कहा संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की सोच शुरू से नीचा दिखाने वाला रहा है. कांग्रेस पार्टी से सवालिया लहजे में सेठ ने पूछा कि...कांग्रेस पार्टी बताए क्यों कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफे के पत्र को सार्वजनिक नहीं किया गया. उन्होंने पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने संसद के सेंट्रल हॉल में डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र को नहीं लगने दिया. उन्होंने पूछा कि क्यों कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने केवल गांधी नेहरू परिवार को भारत रत्न से सम्मानित किया लेकिन उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की याद नहीं आई. उन्होंने कहा कि क्यों कांग्रेस पार्टी ने एक भी स्मारक बाबा साहब अंबेडकर के नाम नहीं बनाए, जबकि गांधी नेहरू परिवार के नाम हजारों स्मारक इस देश में कांग्रेस सरकार ने बनाए हैं. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही एनसीआरटी की किताबों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नेहरू द्वारा कोड़े मारनेवाले कार्टून छपवाया.

 

भाजपा ने पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एम्स दिल्ली की स्थापना में जमीन दान करने वाली राजकुमारी अमृत कौर ने एम्स का नामकरण बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर रखने की इच्छा जताई थी, लेकिन कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि एकतरफ कांग्रेस का काला अध्याय है वहीं भाजपा समर्थित सरकार ने ही बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब से जुड़े सभी पांच प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है. कहा कि भाजपा और एनडीए देश के दलित,आदिवासी,पिछड़े सहित सभी समाज के विकास केलिए समर्पित है. सबका साथ सबका विकास भाजपा का नारा नहीं संकल्प है जिसे पूरा करने केलिए पार्टी की सरकार समर्पित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास बाबा साहब अंबेडकर के अपमान से भरा हुआ है. कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

 प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री सीमा पासवान,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज एवं रमाकांत महतो उपस्थित थे.

 

5 दिन पहले

3 min read

0

39

0

टिप्पणियां

แชร์ความคิดเห็นของคุณเชิญแสดงความคิดเห็น คุณคือคนแรกที่แสดงความคิดเห็นที่นี่
bottom of page