सावधान ! आ रहा डाना तूफान, कोल्हान में सबसे अधिक असर
अक्टू. 22
1 min read
2
1263
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है, जिसका असर पूरे झारखंड में व्यापक रूप से देखने को मिलेगा. इसका नाम डाना रखा गया है. जिसका मतलब खुबसूरत मोती होता है. डाना तूफान का असर राज्य के विभिन्न जिलों में 23 से 26 अक्टूबर तक रहेगा. चक्रवाती तूफान की वजह से 24 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.जिसे लेकर आईएमडी की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा
राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.वहीं 50 किलोमीटर प्रति तेज रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. वहीं 25 अक्टूबर को डाना चक्रवात का असर राज्य के पश्चिमी हिस्से और मध्य झारखंड में देखने को मिलेगा.जिसकी वजह से कई जगह बारिश भी देखने को मिलेगी.वहीं 27 अक्टूबर से राज्य के मौसम में सुधार की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में रहेगा व्यापक असर
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज में 23 अक्टूबर को आंशिक रूप से असर देखा जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में इसका व्यापक असर देखा जाएगा.वहीं 25 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम पश्चिम, सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गुमला, खूंटी,सिमडेगा और रांची में इसका असर देखा जाएगा.