राज्य की 81 सीटों पर कुल 1211 उम्मीदवार चुनाव मैदान में - के रवि कुमार
3 नव. 2024
1 min read
0
14
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1211 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला राज्य के मतदाता दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवबंर को करेंगे. इनमें 1081 पुरुष प्रत्याशी हैं. महिला उम्मीदवारों की संख्या 128 है. जबकि, 2 प्रत्याशी ट्रांसजेंडर हैं. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को होनेवाले पहले चरण के मतदान की तैयारी अंतिम दौर में है. इस चरण में कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि, दूसरे चरण की मतदान की तिथि 20 नवंबर है. इस चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उसमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर प्रत्याशी हैं.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं के घरों तक बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची का वितरण युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता मतदान करने जाते वक्त मतदाता पर्ची में उल्लेखित सीरियल नंबर और पार्ट नंबर नोट कर जाएं. इससे उन्हें अपना नाम ढूंढने में अत्यल्प समय लगेगा. वहीं पार्ट नंबर से सही कतार में खड़ा होने की जानकारी मिल जाएगी. इससे मतदान करने में जहां काफी कम समय लगेगा, वहीं मतदान की गति भी काफी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है.
उन्होंने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक एक अरब, 43 करोड़, 26 लाख की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गयी है.