top of page

असम सीएम का जनता से वादा: कमलदेव गिरी हत्याकांड मामले की सीबीआई से कराएंगे जांच

10 नव. 2024

3 min read

0

126

0



TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) : चुनावी माहौल में कोल्हान के चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी हत्याकांड मामले ने तूल पकड़ लिया है. असम के सीएम सह झारखण्ड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को कमलदेव गिरि के हत्याकांड मुद्दे को उठाकर राजनीति को गर्म कर दिया है. हिमंता ने सिर्फ कमलदेव गिरि हत्याकांड को ही नहीं उठाया, बल्कि प्रदीप साव और सोमाय गागराई हत्याकांड को भी फिर से सुलगा दिया. दिसचस्प बात यह है कि इन तीनों नेताओं की हत्या के मामले में झामुमो के निर्वतमान विधायक सुखराम को लपेटे में लिया है.   

 




कमलदेव गिरी हत्याकांड की सीबीआई से होगी जांच

जिस मुद्दे को कोल्हान के विभिन्न दलों के नेता बोलने से अब तक कतराते थे या दबी जुबान में बोलते थे, उस मुद्दे को चुनावी माहौल में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने उठाकर पूरे कोल्हान की राजनीति को ही गर्म कर दिया है. हिमंता ने चक्रधरपुर में एक चुनावी सभा में हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी हत्याकांड के मुद्दे को भी जोरदार तरीके से उठाया और चक्रधरपुर के मौजूदा विधायक सह झामुमो प्रत्याशी सुखराम उराँव को अपनी टारगेट पर ले लिया. उन्होंने कहा कि विधायक सुखराम उरांव के कार्यकाल में समाज के बड़े बड़े नेताओं की हत्या हो रही है. असम के सीएम ने सिर्फ कमलदेव गिरी हत्याकांड को ही नहीं उठाया, बल्कि दो नेता प्रदीप साव और सोमाय गागराई की हत्या मामले की चर्चा कर चक्रधरपुर की जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया. हिमंता बिस्वा सरमा ने जनता से कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही कमलदेव हत्याकांड की सीबीआई जांच करायी जाएगी और सच सामने लाया जायेगा.  

राहुल गांधी पर भी बरसें हिमंता

असम के सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार देना छोड़कर, बुजुर्गों का पेंशन बंद करके 1000 रूपये का लोलीपोप बाँट रही है. यहीं हेमंत सोरेन को घुसपैठियों का वोट चाहिए इसलिए उसे झारखण्ड में घुसपैठ कहीं दिखाई नहीं देता है. उनकी सरकार आई तो सभी घुसपैठियों को चुन चुन कर झारखण्ड से बाहर निकाल कर बाहर किया जायेगा. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा की राहुल गांधी हिन्दुओं को बाँटते का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हिन्दू बंटेंगे नहीं, बल्कि हिन्दू एक रहेंगे और सेफ रहेंगे. राहुल गांधी को मुंह तोड़ जवाब देंगे.

 

हेमंत सरकार में हिन्दू पर्व मनाना मुश्किल

हिमंता ने हेमंत सोरेन की सरकार में हिन्दू पर्व त्यौहार मनाना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि सरकार पर्व त्यौहार मनाने पर कई तरह का प्रतिबंध लगा देता है. उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा की राज्य में भाजपा एनडीए की सरकार बनते ही इन सभी समस्याओं को खत्म कर दिया जायेगा. भाजपा एनडीए की सरकार बनते ही लोगों को कई तरह की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जितने लोगों का पैसा सहारा में फंसा हुआ है उनका पैसा भी भाजपा सरकार की मदद से लौटा दिया जायेगा. झारखण्ड में लूट खसोट इतना है की यहाँ सोना से भी महंगा बालू मिलता है. उन्होंने कहा की हमारी सरकार बनी तो गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को बालू मुफ्त में दिया जायेगा. उन्होंने कहा की सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में गोगो दीदी योजना चालू कर दी जाएगी और सीजीएल परीक्षा रद्द की जाएगी. उसके बाद ही वे गुवाहाटी वापस लौटेंगे.

चक्रधरपुर हाई स्कूल मैदान में शनिवार को एक चुनावी सभा किया और चक्रधरपुर के भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड को विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील जनता से की. चक्रधरपुर भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने कहा की हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उनके विधायक बनते ही वे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर देंगे. आम जनता का काम सरकारी काम बिना रिश्वत के तय समय पर किया जायेगा. उन्होंने जनता से अपील किया की उनका वोट उन्हें मिला तो वे भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम करेंगे.इस मौके पर मंच पर चक्रधरपुर के भाजपा नेता अशोक षडंगी, आजसू केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो, मालती गिलुआ आदि मौजूद थे.

 

 

10 नव. 2024

3 min read

0

126

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page