अलका तिवारी बनीं राज्य की नई मुख्य सचिव, जानिए किस-किस पद रही
1 नव. 2024
1 min read
0
52
0
TVT NEWS DESK
रांची (RANCHI) : 31 अक्टूबर 2024 को मुख्य सचिव एल खियांग्ते के रिटायर होने के बाद अलका तिवारी झारखंड की नयी मुख्य सचिव होंगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है. वहीं कार्मिक विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस हैं और 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत होंगी. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं आया.
गुमला डीसी के रूप में शुरू की थी शुरूआत
झारखंड के गुमला जिले के डीसी के रूप में राज्य की नई मुख्य सचिव अलका तिवारी ने अपने करियर की शुरूआत की थी. जो मुख्य सचिव के पद तक पहुंची है. गुमला के आलावा लोहरदगा में भी डीसी रही. इसके आलावा वाणिज्यिक कर और वन एवं पर्यावरण विभाग में सचिव के पद पर योगदान दिया.
अलका तिवारी ने केंद्र के महत्वपूर्ण मंत्रालयों में भी योगदान दिया. भारत सरकार के नीति आयोग में सलाहकार, उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के पद पर रहीं. नीति आयोग में, वह वित्तीय संसाधन, शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र की जिम्मेवारी बखूबी निभाई. भारत के उच्च शिक्षा नियामक ढांचे में सुधार और शिक्षण और अनुसंधान के विश्व स्तरीय संस्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति दस्तावेज विकसित किए. उर्वरक कंपनी एफएजीएमआइएल के सीएमडी के रूप में भी योगदान दिया.