top of page

मनोहरपुर में बाहरी प्रत्याशियों की दावेदारी का आजसू में भारी विरोध, झामुमो में परिवारवाद के खिलाफ गुटबाजी और भितरघात का खतरा

21 अक्टू. 2024

3 min read

2

599

0


नामांकन के लिए बचे केवल चार दिन, आजसू और झामुमो ने नहीं खोले पत्ते

  • जोबा माझी के किले पर कौन लड़ेगा झामुमो से चुनाव, देखना दिलचस्प

तारिक अनवर

गोईलकेरा (GOILKERA): मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर में आजसू AJSU और झारखंड मुक्ति मोर्चा JMM ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने के तीन दिन बाद भी दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की है। वहीं नामांकन को केवल चार दिन शेष हैं। बता दें कि एनडीए NDA की सीट शेयरिंग में मनोहरपुर निर्वाचन क्षेत्र आजसू के खाते में गया है। जबकि इंडिया INDIA गठबंधन से यह सीट फिर से झामुमो को मिला है।


झामुमो आजसू अंदरूनी खींचतान से हलकान

सूत्र बताते हैं कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी तय करने के मुद्दे पर दोनों पार्टियां अंदरूनी खींचतान से हलकान है। आजसू में संगठन से बाहर के कई लोगों ने टिकट की दावेदारी ठोंक कर इस कलह को और बढ़ा दिया है। सीट शेयरिंग से पहले आजसू से टिकट के दावेदारों में केवल संगठन से जुड़े तीन-चार नामों की ही चर्चा थी। इनमें दिलबर खाखा, बिरसा मुंडा और डॉ रीना गॉडसोरा के नाम प्रमुख हैं। लेकिन एनडीए के सीट बंटवारे के बाद मनोहरपुर निर्वाचन क्षेत्र आजसू की झोली में जाते ही दूसरे दलों के कई नेताओं ने भी उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी जताकर आलाकमान की टेंशन बढ़ा दी है।


मनोहरपुर टिकट को आजसू ने रखा होल्ड पर

यही कारण है कि 10 सीटों पर लड़ रही आजसू ने आठ सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर मनोहरपुर को फिलहाल होल्ड पर रखा है और माथापच्ची जारी है। अंदरखाने से आ रही खबरों की मानें तो टिकट की दावेदारी कर रहे 'बाहरियों' का भारी विरोध हो रहा है। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा में परिवारवाद के आरोपों पर खींचतान जारी है। सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी को टिकट दिए जाने की संभावना के बाद संगठन में गुटबाजी और भितरघात का खतरा मंडरा रहा है। झामुमो के कई स्थानीय नेता इसके विरोध में खुलकर सामने आ सकते हैं।


झामुमो का टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ेंगे

गोइलकेरा, सोनुआ, आनंदपुर और मनोहरपुर के कई झामुमो नेताओं ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में अपना आवेदन जमा किया। तीन-चार दिनों में इसकी फेहरिस्त लंबी हो गई है। कई नेता झामुमो से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने तक की तैयारी में है। दरअसल मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र सांसद जोबा माझी JOBA MAJHI और झामुमो का किला रहा है। जोबा माझी झामुमो में आने से पहले तीन बार और झामुमो के टिकट पर लगातार दो बार विधायक चुनीं गईं हैं।


झामुमो नेताओं को दिख रहा मनोहरपुर में भविष्य

जोबा माझी के सांसद बनने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई स्थानीय नेताओं को मनोहरपुर में अपना भविष्य नजर आ रहा था। लेकिन जगत माझी की दावेदारी से उनका गणित बिगड़ता दिख रहा है। यही कारण है कि विरोध के बढ़ते स्वर झामुमो के लिए नई चुनौतियां लेकर आया है। बहरहाल, आजसू और झामुमो में टिकट के लिए जारी रस्साकशी के बीच यहां के वोटर 'वेट एंड वाच' में है।


अंतिम दौर में प्रत्याशी चयन में चौंका सकती है दोनों पार्टियां

प्रत्याशी के चयन में आजसू और झामुमो दोनों ही दल चौंका सकती है। जिन नामों की ज्यादा चर्चा है उससे इतर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। कौन सा प्रत्याशी जीत की गारंटी बनेगा इसको लेकर समीकरण बिठाया जा रहा है। इन सबके बीच बागियों और वोट काटने वालों के प्रभाव की भी समीक्षा की जा रही है। कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों की घोषणा की प्रतीक्षा और लंबी हो सकती है।

21 अक्टू. 2024

3 min read

2

599

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page