आजसू ने भी खोला वादों का पिटारा, सरना कोड, स्थानीय व नियोजन नीति का दिया भरोसा
नव. 8
3 min read
0
21
0
TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र के लोकार्पण किया. जिसमें उन्होंने कहा कि भ्रष्ट और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली और उन्हें ठगने वाली सरकार के अब गिने हुए दिन बचे हैं. पांच वर्षों में सबसे अधिक छले गए युवा हमारी प्राथमिकता में शुमार हैं. राज्य में अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार होगी. यह सरकार नौजवानों के भविष्य को संवारने वाली सरकार होगी. युवा सरकार सबको रोजगार हमारा संकल्प है. जनता की भलाई के प्रति हम अपने संकल्प को दोहराते हैं.
इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव राम चन्द्र सहिस, महासचिव लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता देव शरण भगत, संगठन सचिव एस अली मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
सरकार की विफलता के कारण हुए पेपर लीक
सुदेश महतो ने कहा कि अच्छे पाठ्यक्रम और शिक्षक न उपलब्ध कराना, परीक्षा सही से न होना, घोटाले, पेपर लीक होना यह सभी पांच साल में सरकार के नेतृत्व की विफलता का मुख्य कारण रहा है. हमारी तैयारी रिक्त पदों को भरने के साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने की भी है. शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा. इस योजना के अंतर्गत उन्हें 6 हज़ार से 25 हज़ार रुपए तक की इंटर्नशिप राशि उपलब्ध कराई जाएगी. बेरोजगारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवाओं को निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत सालाना 30 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.
जनता के विश्वास को सरकार ने पहुंचाया आघात
जसू सुप्रीमो ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की विश्वसनीयता पर आघात पहुँचाया है. साथ ही राज्य और राज्य के शासन को सरकार ने कमजोर भी किया है. स्वराज से सुशासन के संकल्प के साथ हम जनहित की सरकार बनाएंगे. प्रमाण पत्रों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर से निजात दिलाते हुए होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी. विभिन्न समाज एवं वर्गों के बेहतर प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा सीटों की संख्या में वृद्धि और विधान परिषद का गठन किया जाएगा.
बिनोद बिहारी महतो जन सुरक्षा योजना की शुरुआत
हर परिवार की हर साल 1 लाख 21 हज़ार रुपये की आमदनी सुनिश्चित की जाएगी. हम बिनोद बिहारी महतो जन सुरक्षा योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत राज्य के हर नागरिक को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. बेघरों को 5 लाख रुपए का आवास दिया जाएगा. भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी. वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को एक हज़ार से बढ़ाकर 2500 रुपए किए जाएंगे. 18 से 50 वर्ष तक के नागरिक को जीवन बीमा भी दिया जाएगा. सरना धर्म कोड को मान्यता और अंतिम सर्वे आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति लागू करने के वैधानिक अड़चनों को दूर किया जाएगा.
महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के 50 प्रतिशत पद और अन्य नौकरियों में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे. नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. सभी परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और हर वर्ष दो गैस सिलेंडर निःशुल्क दिए जाएंगे.
हमारा संकल्प किसान परिवार की आय को दस वर्षों में तीन गुणा करना है. इसके लिए उन्हें खेती के लिए हर वर्ष 20 हज़ार रुपए और हर खेत तक निःशुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही अपने ही खेत में काम करने वाले किसानों को 100 दिनों के लिए मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। 5 लाख का दुर्घटना बीमा, भूमिहीन खेतिहर किसान को एकमुश्त 25 हज़ार रुपये देना हमारे अटूट संकल्प का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
हमारा संकल्प अपनी समृद्ध भाषा, कला संस्कृति को भी अक्षुण्ण रखने का है. झारखंड आंदोलनकारियों को वीर बुधु भगत सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही शहीदों के परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए कानून बनाया जाएगा.
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन
राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाएगा. दलितों के लिए अंबेडकर उदय योजना प्रारंभ की जाएगी. इसके तहत दलित परिवारों को जमीन, उनकी आवश्यकता अनुसार आवास एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं राशि उपलब्ध कराई जाएगी. शेख भिखारी अल्पसंख्यक विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़कर उनके लिए विशेष स्वरोजगार योजना प्रारंभ की जाएगी.