top of page

टिकट नहीं मिलने पर झामुमो नेता विजय सिंह गागराई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन पर्चा

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

8

0



TVT NEWS DESK


चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा सीट से डॉ विजय सिंह गागराई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इससे पहले डॉ विजय सिंह गागराई अपने सैंकडों समर्थकों के साथ पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल पहुंचे. जहां स्थित भगवान बिरसा मुंडा के स्टैचू में माल्यार्पण कर जुलूस निकाली गई.‌ जुलूस एनएच 75 सड़क होते हुए चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंची. जहां निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. विजय सिंह गागराई ने कहा कि वे चाहते थे कि वे झामुमो से चुनाव लड़ें लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे इंडिया गठबंधन बनने वाली सरकार का ही समर्थन करेंगे.

24 अक्टू. 2024

1 min read

0

8

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page