चक्रधरपुर में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह, निर्विरोध चुने गए दो अधिवक्ता, 5 अधिवक्ताओं की गवर्निंग काउंसिल में एंट्री
14 नव. 2024
1 min read
1
67
0
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 16 नवम्बर को होगा. इस चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं बुधवार को नाम वापसी और स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान गवर्निंग काउंसिल में दाखिल बबीता रानी महतो का नामांकन रद्द किया गया. जबकि ज्ञानेन्द्र कंडियांग के द्वारा उपाध्यक्ष पद पर दाखिल नामांकन को ज्ञानेंद्र ने वापस ले लिया है.
अब चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में जिन अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला विभिन्न पदों पर उकाबला है उनमें अध्यक्ष पद पर मदन लाल कुमार और सुमन कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष के पद पर सुब्रत कुमार प्रधान और सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव पद पर मुरारी कुमार प्रधान और अनंत कुमार महतो, सह कोषाध्यक्ष पद पर ज्ञानेन्द्र कंडियांग और कदमा बोदरा शामिल हैं. जबकि संयुक्त सचिव पद पर कुमार अभिषेक प्रताप ( प्रशासन) और दिलीप कुमार प्रधान ( लाइब्रेरियन), कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार बेहेरा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
गवर्निंग काउंसिल में लक्ष्मी देवी महतो, विद्या सागर मिश्रा, हरिपद प्रमाणिक, मो नासिर और आशुतोष मिश्रा चयनित हो चुके हैं. चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चक्रधरपुर के अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बार एसोसिएशन की कोशिश है की इस चुनाव से एक सशक्त बार एसोसिएशन का गठन किया जाये. जिसके माध्यम से अधिवक्ताओं के साथ साथ कोर्ट कचहरी के काम से न्यायालय आने वाले दूर दराज के मुवक्किल के लिए सुविधाएं प्रदान की जा सके. साथ ही साथ लोगों को न्याय दिलाने में बार एसोसिएशन की भूमिका बेहतर और सुविधाजनक बन सके.