top of page

द्वितीया चरण के 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 528  उम्मीदवार मैदान में - के. रवि कुमार

2 नव. 2024

2 min read

0

0

0



 

TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) :  झारखंड के दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिसके बाद 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उसमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 472 है. महिला उम्मीदवार 55 हैं और एक प्रत्याशी ट्रासजेंडर हैं. उन्होंने बताया कि कुल 528 प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी से 73 उम्मीदवार हैं, जिनमें 60 पुरुष और 13 महिला हैं. उसी तरह मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय झारखंड की पार्टियों ने कुल 28 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिनमें 23 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. दूसरे राज्यों की मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टियों ने 34 लोगों को प्रत्याशी बनाया है. उनमें 32 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. वहीं पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने कुल 136 प्रत्याशी दिये हैं. जिनमें 126 पुरुष, 9 महिलाएं और एक प्रत्याशी ट्रासजेंडर है. द्वितीय चरण के चुनाव में कुल 257 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनमें 231 पुरुष और 26 महिलाएं शामिल हैं.

13,634 आर्म्स डिपॉजिट,136 करोड़ की नकदी जब्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 135.70 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी हैं. वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 24 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. उनपर नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. वह शनिवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयरहित मतदान को लेकर लगातार चौकसी बरत रहा है. इसी के तहत राज्य के लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान में राज्य में 16,696 आर्म्स लाइसेंस हैं, जिसमें से 13,634 आर्म्स डिपॉजिट हो चुके हैं. वहीं 40 लाइसेंस अवरुद्ध किए गए है. 487 लाइसेंस को कैंसल कर डिपॉजिट कराया गया है और 1,354 लाइसेंस धारकों को उनके आवेदन के बाद जमा करने से छूट दी गई है.

 

 

2 नव. 2024

2 min read

0

0

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page