top of page

बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता झामुमो में शामिल, कई गांवों में विधायक का जनसंपर्क अभियान  

28 अक्टू. 2024

2 min read

0

13

0



TVT NEWS DESK

चक्रधरपुर ( chakradharpur ) : चक्रधरपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास में बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो का दामन थामा. खुद सुखराम उराँव ने सभी का अभिवंदन करते हुए सभी को पार्टी में शामिल किया. चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड आजसू अध्यक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

 

हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाना लक्ष्य – ग्रामीण

ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि चक्रधरपुर में विधायक सुखराम को जिताना है और राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनाना है. इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने झामुमो का दामन थामा है. वे सभी सीएम हेमंत सोरेन के विकास कार्य से प्रभावित हैं और दोबारा हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं. इसके लिए चक्रधरपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी और चक्रधरपुर के मौजूदा विधायक को जिताना उनका मुख्य लक्ष्य है. 

 

माला पहना कर नए कार्यकर्ताओं का हुआ स्वागत

चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के लाडूपोदा पंचायत के सैकड़ों युवाओं को प्रत्याशी सुखराम उरांव ने माला पहनाकर झामुमो की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें पार्टी में शामिल किया. जिन लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली है, उनमें सबसे प्रमुख हैं चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड के आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पीटर पूर्ति. पीटर पूर्ति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली है. इसे एनडीए के लिए एक नुकसान भी बताया जाता है. पीटर पुरती के आलावे झामुमो में शामिल होने वालों में सुनील बोदरा, सन्नी पूर्ति, सानगी पुरती, गणेश पुरती, शीबो पूर्ति, रामशंकर बोदरा, माधौ पुरती, सोमा पुरती, प्रधान पुरती, आशमान पुरती, विजय गागराई, मोटाय गागराई,दिलीप गागराई, जोहान गागराई, गोपी गागराई, बुधन गागराई, नारायण काव्युन्डिया, सिकेन गागराई, राम गागराई, वीरसिह गागराई, सुन्दर गागराई, मंगीलाल गागराई, अमर सिंह मेलगाडी, आदि शामिल हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया मिथुन गागराई, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम, समेत पहलवान गगराई, रंजीत मंडल आदि मौजूद थे.

 

आराहांग गांव में झामुमो प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान

इसके अलावे चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत के आराहांग गाँव में भी झामुमो प्रत्याशी सह विधायक सुखराम उरांव ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई तथा चक्रधरपुर प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई की उपस्थिति में संजीत बांकिरा के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर झामुमो प्रत्याशी सह विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि झामुमो की विचारधारा एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रभावित होकर विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. मौके पर काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.

28 अक्टू. 2024

2 min read

0

13

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page