top of page

8वीं राज्य स्तरीय आमंत्रण दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ समापन, डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़े

1 अक्टू. 2024

2 min read

0

6

0




लक्ष्य निर्धारित कर युवा वर्ग आगे बढ़े, अवश्य ही सफलता मिलेगी. यह बातें पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहीं. वे रविवार को चक्रधरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तुलसी भवन में वाडो रियु स्पोर्टस कराटे स्कूल के तत्वाधान में 8वीं राज्य स्तरीय आमंत्रण दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के जरिये वे खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत हूं.


उन्होंने कहा कि मुझे भी खेलों में हमेशा से रुचि रही है.मेरे कई साथी खेलकूद के जरिये वर्तमान समय में सरकारी पदों पर विभिन्न जगहों पर कार्यरत है.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश बच्चें मोबाईल में सिमट रहे हैं.इससे बच्चों से खेलकूद वंचित हो रहा है.खेलकूद से मानसिक व शरीरिक विकास होता है.इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें.खेलकूद के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है.इस अवसर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष उमा शंकर गिरि ने भी संबोधित करते हुये राज्य के विभिन्न जगहों से पहुंचे कराटे प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाया.


उन्होंने कहा कि कराटे खेल के साथ-साथ हमें अनुशासन भी सिखाती है.रविवार को दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता के समापन पर काता समेत अन्य स्पर्धाएं आयोजित किये गये. जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया.जिसे देख उपस्थित लोगों ने जमकर तारीफ की. इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया. इस मौके पर सेंसाई कमल पति, सेंसाई आशीष पांडेय, रंजिता पूर्ति, होपना सोरेन, अमित सिंह, ललिता महतो, ज्योति महतो समेत राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, जमशेदपुर, धनबाद, रांची, लोहरदगा, गढ़वा समेत अन्य जिलों से पहुंचे लगभग दो सौ से अधिक प्रतिभागी मौजूद थे.



1 अक्टू. 2024

2 min read

0

6

0

टिप्पणियां

Share Your ThoughtsBe the first to write a comment.
bottom of page