top of page

BIG BREAKING हेमंत कैबिनेट के 11 मंत्री थोड़ी देर में लेंगे शपथ, आधा दर्जन नए चेहरे को मिला मौका, किसे मिला मौका , पढ़िए खबर में

5 दिस. 2024

1 min read

0

227

0


TVT News Desk

रांची ( Ranchi ) : हेमंत सरकार पार्ट टू के कैबिनेट का गुरुवार को विस्तार कर दिया जाएगा, दोपहर 12.35 बजे हेमंत कैबिनेट के 11 मंत्रियों को राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. राजभवन में सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.


6 नए और 5 पुराने मंत्री लेंगे शपथ

कांग्रेस से चार मंत्री शपथ लेंगे, जिसमे दो पुराने और दो नए चेहरे शामिल हैँ. नए मंत्री में नेहा शिल्पी और राधाकृष्ण किशोर, जबकि पुराने चेहरे में दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी का नाम शामिल है.

झामुमो से तीन नए चेहरे को शामिल किया गया है, नए चेहरे में चमरा लिंडा, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो का नाम सूची में है जबकि पुराने चेहरे में दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन का नाम है. वहीं राजद कोटे से गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव ने बाजी मार ली है. इस तरह हेमंत सोरेन पार्ट टू मे कुल 6 नए चेहरे को मौका मिला है.


कई विधायकों की उम्मीदों पर फिरा पानी

हेमंत सरकार पार्ट टू में मंत्री पद की रेस में कई विधायक का नाम उछल् रहा था, कांग्रेस के कई विधायक दिल्ली में जमे थे लेकिन ऐसे सभी विधायकों का मंत्री बनने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, उन्हें जोर का झटका लगा है. ऐसे लोगों में अनुप सिंह, प्रदीप यादव, नमन कोन्गाड़ी, सविता महतो, मथुरा महतो, निशात आलम, अनंत प्रताप देव जैसे विधायक शामिल हैँ.

5 दिस. 2024

1 min read

0

227

0

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page